1. एग्जिट पोल के मुताबिक वाराणसी से पीएम मोदी, आजमगढ़ से अखिलेश, रायबरेली से सोनिया गांधी, कन्नौज से डिंपल यादव, लखनऊ से राजनाथ सिंह, सुल्तानपुर से मेनका गांधी की जीत का अनुमान. गाजीपुर से मनोज सिन्हा हार सकते हैं. https://bit.ly/2JSi8KP अमेठी से राहुल गांधी और गोरखपुर से रविकिशन सीट पर कांटे की टक्कर है. https://bit.ly/30yHUcY

2. एग्जिट पोल के मुताबिक आसनसोल से बाबुल सुप्रियो, बर्धमान दुर्गापुर से एसएस अहलूवालिया, जंगीपुर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के बेटे की हार का अनुमान. एग्जिट पोल में टीएमसी को 24, बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल में लेफ्ट को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.https://bit.ly/2Efu9q7

3. एग्जिट पोल में मोदी की जीत से शेयर बाजार को पंख लगे. सेंसेक्स में किसी एक दिन में देखी गई तेजी का 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. आज के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 1421.90 अंक यानी 3.75 फीसदी के उछाल के साथ 39,352.67 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 421.10 अंक यानी 3.69 फीसदी की उछाल के साथ 11,828.25 पर जाकर बंद हुआ है.https://bit.ly/2HDFKQB

4. एग्जिट पोल के बाद कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को डिनर पर बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.https://bit.ly/2YE3xXn

5. मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा है कि एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस के विधायक बीजेपी में आने के लिए उतावले हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने भरोसा खो दिया है, इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण कराया जाना चाहिए. https://bit.ly/2JTAH11

6. एग्जिट पोल के नतीजों में झटका लगता देख अब विपक्ष एक नई थ्योरी लेकर सामने आया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरा मानना है कि एग्जिट पोल सभी गलत हैं. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में 56 अलग-अलग एग्जिट पोल गलत साबित हुए. भारत में बहुत से लोग पोल करने वालों को इस डर से सच नहीं बताते कि सरकार की तरफ से ना हों. असली नतीजों के लिए 23 तारीख तक इंतजार करेंगे.''https://bit.ly/2YFjuwq

7. दिल्ली के विवेक विहार में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की लड़ाई के दौरान हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर राजकुमार रात में वॉक पर गये थे. वहीं उनकी लड़ाई इलाके के भूरी नाम के एक अपराधी के साथ हो गई. सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हत्या को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. पुलिस का कहना है कि उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है यानि पीटकर हत्या नहीं हुई है. https://bit.ly/30wA1Vs