1. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अमृतसर ट्रेन हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. सीएम अमरिंदर ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी. इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 59 लोग मारे गए और 72 घायल हुए हैं. https://bit.ly/2PKOl6T


2. अमृतसर रेल हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस दुर्घटना के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है. रेलवे को इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. उधर रामलीला का आयोजन करने वाला कांग्रेस नेता कल रात से ही फरार है. जीआरपी ने जो केस दर्ज किया है, उसमें भी किसी को नामजद नहीं किया गया है.https://bit.ly/2CxDfi3


3. हरियाणा के फरीदाबाद की दयालबाग कॉलोनी के एक ही परिवार की तीन बहनों और एक भाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को 18 अक्टूबर को लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिससे ये साफ हुआ कि हाल में ही परिवार में हुई अपनों की मौत और आर्थिक तंगी की वजह से परिवार परेशान था.https://bit.ly/2Cwl10k


4. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में एक ओर जहां सत्तारूढ़ बीजेपी सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिये अपने 165 मौजूदा विधायकों में से आधे विधायकों को टिकट नहीं देने की नीति पर गंभीरता से विचार कर रही है, वहीं 15 साल से प्रदेश की सत्ता से बाहर विपक्षी दल कांग्रेस अपने 57 विधायकों में से 42 को फिर से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है.https://bit.ly/2PKP0Fp


5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर उद्घाटन करेंगे. यह प्रतिमा मौजूदा समय में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा चीन के 'स्प्रिंग टेम्पल ऑफ बुद्ध' से भी 29 मीटर ऊंची है. चीन की प्रतिमा की ऊंचाई 153 मीटर है. सरदार पटेल की प्रतिमा न्यूयॉर्क स्थित 93 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से लगभग दोगुना बड़ी है.https://bit.ly/2q3vys4


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.