20 राजनयिकों का जम्मू कश्मीर दौरा खत्म, धारा 370 खत्म होने के बाद के हालात का लिया जायजा
दौरे के दूसरे दिन राजनयिकों ने जम्मू में प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.
जम्मू: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद प्रदेश के हालातों का जायजा लेने आए 20 यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के राजनयिकों का दौरा खत्म हो गया है. अपने दौरे के दूसरे दिन इन राजनयिकों ने जम्मू में प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद प्रदेश के सियासी और सुरक्षा संबंधी मामलों का जायजा लेने पहुंचे 20 यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के राजनयिकों का 2 दिन का दौरा गुरुवार को संपन्न हो गया. इस दौरे के दूसरे दिन यह राजनियक श्रीनगर से सीधे जम्मू पहुंचे और जम्मू पहुंचते ही इन्होंने प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की.
मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करने के बाद यह दल प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिला. मनोज सिन्हा से मिलने के बाद यह राजनीतिक दल प्रदेश के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत जम्मू के मेयर से भी मिला. इस मुलाकात में इन राजनयिकों ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद प्रदेश में तीन स्तरीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली के लिए की जानकारी ली.
जम्मू में इन राजनयिकों ने हाल ही में संपन्न हुए डीडीसी और पंचायत चुनाव में जीत कर आई महिलाओं से भी मुलाकात की. राजनयिकों से मिलने पहुंची इन महिलाओं ने उन्हें प्रदेश के हालातों की जानकारी दी. इन राजनयिकों की खास तौर पर दिलचस्पी इस बात में थी कि प्रदेश से धारा 370 हटने के बाद किस तरह चुनाव में महिलाओं को उनका आरक्षण मिला और इन राजनयिकों ने महिलाओं को चुनाव प्रचार के समय हुई दिक्कतों की भी जानकारी ली.
विदेशी राजनयिकों के दल ने हाल ही में संपन्न हुए डीडीसी चुनाव में जीत कर आए उम्मीदवारों से भी बात की. इन उम्मीदवारों से इन राजनयिकों ने धारा 370 के बाद हालातों में हो रहे सुधार की जानकारी ली और साथ ही इन राजनेताओं की दिलचस्पी इस बात में भी थी कि क्या धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के लोग वापस प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं या नहीं.
जम्मू पहुंचे विदेशी राजनयिकों ने प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी समेत पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की और जम्मू में सुरक्षा और प्रशासन के कामकाज की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें:
पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को कराना होगा फ्लोर टेस्ट, LG ने जारी किया आदेश