नोएडा: आयकर विभाग ने नोएडा के सेक्टर-51 में मौजूद एक्सिस बैंक की शाखा में छापा मार कर 20 फर्जी कंपनियों के खातों से 60 करोड़ रूपये बरामद किए हैं.


एक्सिस बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब आयकर विभाग की जांच यूनिट ने एक और बड़ा खुलासा किया है. नोएडा के सेक्टर 51 में ऐक्सिस ब्रांच में 20 फर्जी कंपनियों के खाते मिले हैं. इन खातो में नोटबंदी के बाद 60 करोड़ रुपये जमा कराए गए. बताया जा रहा है कि इन बोगस कपंनियों के ज्यादातर निदेशक मजदूर और छोटे तबके वाले लोग हैं. एक्सिस बैंक में गड़बड़झालों की खबरों के बीच दो दिन पहले रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया था कि बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं होगा.


आयकर विभाग के नोएडा कार्यालय के संयुक्त निदेशक संजीव यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर आयकर विभाग की एक टीम ने सेक्टर-51 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापा मारा जहां से 20 फर्जी कंपनियों के खातों का पता चला. दिल्ली से सटे नोएडा की इस शाखा में 20 फर्जी खातों में नोटबंदी के बाद जमा हुए 60 करोड़ रुपए. यादव ने बताया कि हमें पता चला कि ये सभी खाते मजदूर, किसानों के नाम पर खोले गये हैं.


आयकर विभाग की एक टीम ने पहले पाया था कि एक ज्वेलर ने नोटबंदी के दौरान 600 करोड़ रूपये के मूल्य की सोने की ईंटें बेची थी और उसका खाता भी इसी बैंक में है. आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनकर नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक्सिस बैंक पर गये पत्रकारों और फोटोग्राफरों के साथ बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों ने बदसलूकी की. बाद में बैंक मैनेजर को पत्रकारों से माफी मांगनी पड़ी.


बिहार में भी काले को सफेद करने का खेल सामने आया है.
गया में बैंक ऑफ इंडिया के दर्जनों फर्जी एकाउंट में जमा कराए गए 200 करोड़ रूपये.  बैंक मैनेजर से पूछताछ की जा रही है.  गया शहर के जीबी रोड के बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पता चला कि यहां अब तक करीब 50 फर्जी खातों में 200 करोड़ रूपये जमा किये गए हैं. इन खातों की आयकर विभाग जाँच कर रहा है. बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है, शक है कि बिना ग्राहकों की जानकारी के ही इनके खातों में बड़ी रकम जमा कराई गई .


आयकर विभाग की टीम ने मोती टेक्सटाइल मिल के मालिक मोती लाल के यंहा भी छापेमारी की है.