मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, उत्तर पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा रह सकता है. सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रह सकता है.
दिल्ली में आज न्यूनतम तामपान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है. आज दिल्ली एयरपोर्ट पर 20 उड़ाने देरी से हैं. वहीं छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
कल दिल्ली में 500 से ज्यादा उड़ानों में देरी, 23 रद्द
घने कोहरे के चलते मार्ग साफ न दिखने की वजह से कल भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द कर दी गईं. दिल्ली आने-जाने वाली लगभग सभी उड़ानें प्रभावित रहीं। करीब 453 घरेलू और 97 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई.