जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी किये. कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश में करौली, उदयपुर, चूरू, धौलपुर, अजमेर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है.


आदेश के अनुसार राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, मोहन लाल लाठर को महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून और व्यवस्था, कैलाश चंद्र विश्नोई को पुलिस अधीक्षक उदयपुर, प्रीति चंद्रा को पुलिस अधीक्षक करौली, अजय सिंह को पुलिस अधीक्षक धौलपुर, कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक अजमेर, यादराम फांसल को पुलिस अधीक्षक चूरू के पद पर तैनात किया गया है.


MP: दिग्विजय सिंह का आरोप- सरकार गिराने के लिये कांग्रेस विधायक को 100 करोड़ रुपये का लालच दे रही है BJP


बता दें कि इससे पहले राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों के तबादले कर दिये थे. कार्मिक विभाग की ओर से जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 68 अधिकारियों की ट्रांसफर सूची में जयपुर, दौसा, जैसलमेर, बाड़मेर, झालावाड़, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बारां सहित 28 जिलों के जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट को बदल दिया गया था.


यह भी देखें