Coronavirus Live Updates: केजरीवाल बोले- लॉकडाउन पर पांच लाख से ज्यादा सुझाव मिले, केंद्र को भेजेंगे ब्लू प्रिंट
Live Updates: कल के वित्त मंत्री के एलानों के बाद आज उनकी दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर देश की नजरें हैं और सब उम्मीद कर रहे हैं कि उनके लिए इस कोरोना संकटकाल में कुछ राहत की खबर आएगी.
LIVE
Background
Live Updates: कोरोना काल में 130 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने वाला आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण का विवरण आज मिलेगा. आज वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी देश को देंगी. पहले चरण में नौकरी पेशा से लेकर छोटे उद्योगों तक राहत देने की कोशिश की गई. बुधवार को सरकार ने पैकेज के बारे में बताया तो बाजार भी खुशी से झूम उठा.
आज सबकी नजरें 130 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने वाले पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी पर टिकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जब बुधवार को देश के सामने आए तो उनका एजेंडा साफ था कि नौकरी पेशा की जेब में ज्यादा पैसे हों. लघु और कुटीर उद्योगों के थम चुके पहिए फिर रफ्तार पकड़ सकें.
बुधवार को कि गई प्रेस कांफ्रेस में बताया गया है कि आयकर रिटर्न और अन्य रिटर्न दोनों के लिये अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 तक बढ़ी दी गई है. फाइनेंशियल इयर 2020-21 के लिए नॉन सैलरी पेमेंट में TDS-TCS रेट में 25 प्रतिशत की कटौती की गई है. इससे लगभग 50करोड़ का लाभ आम जनता को मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में एक सुविधा दी गई थी कि 12-12% EPF कर्मचारी और नौकरी देने वाले को भारत सरकार देगी ये पहले तीन महीनों के लिए किया गया था जिसे बढ़ाकर अगले तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त तक कर दिया गया है.
इस कड़ी में आज भी दोनों मन्त्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इसमें लेबर, लैंड और लॉ विषयों में सरकार क्या सुधार करने जा रही है इसकी जानकारी सम्भव है. साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए ढांचागत क्षेत्र, तकनीक आधारित व्यवस्था को बढाने के नए उपाय भी बताए जाने हैं जिनका ज़िक्र पीएम ने अपने भाषण में किया था. मंत्रालय की तीसरी और आखरी पीसी शुक्रवार यानी 15 मई को होगी.