जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक से कथित तौर पर रंगदारी मांगने और पैसे नहीं मिलने पर जाने से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया है. मुंडावर (अलवर) के विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी के अनुसार खुद को युवराज टाइगर बताने वाले एक व्यक्ति ने उनके WhatsApp नंबर पर कई बार कॉल किए और मैसेज कर 20 लाख रुपये देने की मांग की.


उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने दो दिन में पैसे नहीं दिए जाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. विधायक चौधरी ने बताया कि आरोपी ने WhatsApp पर कई कॉल किए. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ व्यस्त होने के कारण वह बात नहीं कर सके. फिर एक मैसेज भेजकर उनसे पैसे मांगे गए और ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया.


विधायक के अनुसार उन्होंने स्थानीय थानाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया है और शनिवार को मामला दर्ज करवाया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मंजीत धर्मपाल चौधरी की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Lockdown पर उठाए सवाल तो BJP सांसद बोले- सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी को क्वारंटाइन सेंटर भेजो


दिल्ली: दाती महाराज एक बार फिर सुर्खियों में, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज