पंजाब: कोरोना से 20 और लोगों की मौत, राज्य में मामलों की कुल संख्या 1.50 लाख के करीब
पंजाब में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण 20 और मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतकों का आकड़ा बढ़कर 4,862 हो गया है.
![पंजाब: कोरोना से 20 और लोगों की मौत, राज्य में मामलों की कुल संख्या 1.50 लाख के करीब 20 more deaths from Corona in Punjab total number of cases in the state is more than 1 lakh पंजाब: कोरोना से 20 और लोगों की मौत, राज्य में मामलों की कुल संख्या 1.50 लाख के करीब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19142547/corona-TESTING.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 20 और मरीजों की मौत हो गई. जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,862 हो गई. वहीं, संक्रमण के 762 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,54.064 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
राज्य में 1.50 लाख के करीब लोग हुए संक्रमण से मुक्त
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मोहाली में संक्रमण के 173, जालंधर में 103 और लुधियाना में 82 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 1,41,478 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब 7,724 मरीजों का इलाज चल रहा है. चंडीगढ़ में कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आए और तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,717 हो गई.
देश में कोरोना का आकड़ा 9.50 लाख से अधिक जा पहुंचा
आपको बता दें, देश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपाया हुआ है. संक्रमितों का आकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,571,780 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों का आकड़ा 139,227 हो गया है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
यह भी पढ़ें.
चक्रवात 'बुरेवी' को लेकर केरल में अलर्ट, पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी आज करेगी डिसिजन अनाउंस, क्या-क्या घोषणाओं की हैं उम्मीदें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)