Twitter पर छाया गुजरात चुनाव का खुमार, जारी की स्पेशल इमोजी
ट्विटर ने 2017 गुजरात चुनाव के दौरान नए फीचर की शुरुआत की भी घोषणा की है. इनमें अभियान के दौरान रीयल-टाइम अपडेट, प्रमुख चुनाव मुद्दों पर मतदाताओं को नेताओं से जोड़ना और चुनाव के लिए एक स्पेशल इमोजी शामिल है.
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर पिछले एक महीने में गुजरात चुनाव से संबंधित पोस्ट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ट्विटर ने बुधवार को यह जानकारी दी. ट्विटर ने 2017 गुजरात चुनाव के दौरान नए फीचर की शुरुआत की भी घोषणा की है. इनमें अभियान के दौरान रीयल-टाइम अपडेट, प्रमुख चुनाव मुद्दों पर मतदाताओं को नेताओं से जोड़ना और चुनाव के लिए एक स्पेशल इमोजी शामिल है.
We're ready for the #GujaratElection2017 with our emoji! Get in on the action with the hashtags below! pic.twitter.com/DfNtKC6XoR
— Twitter India (@TwitterIndia) November 28, 2017
यह इमोजी 22 दिसंबर तक मौजूद रहेगा. इमोजी को गुजरात इलेक्शन 2017, गुजरात इलेक्शन, बैटल फॉर गुजरात या इलेक्शन कारवां जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करके एक्टिवेट किया जा सकता है.
ट्विटर इंडिया की हेड-पब्लिक, पॉलिसी एंड गवर्नमेंट, महिमा कौल ने एक बयान में कहा, "लोग राज्य में होने वाले चनाव के लिए तैयार हैं, इसलिए ट्विटर ने दुनिया भर में गुजरातियों और भारतीय प्रवासियों के बीच समयोचित बातचीत को सशक्त किया है."
कौल ने कहा, "हम यूजर्स को ट्विटर पर एक साझा और वैश्विक माहौल में बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."