दिल्ली में अपराध के मामले 20 फीसदी बढ़े, रेप के मामलों में 3% बढ़ोत्तरी: NCRB डेटा
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के अनुसार विदेशियों के खिलाफ 2019 में सर्वाधिक संख्या में अपराध दिल्ली (30.1 फीसदी) में दर्ज किए गए. एनसीआरबी गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजे आंकड़े के अनुसार दिल्ली में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अपराध बढ़ गए हैं. राजधानी में रेप के मामलों में भी तीन फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2019 में दिल्ली में 299475 अपराध की घटनाएं दर्ज हुई हैं जबकि 2018 में मामलों की संख्या 2,49,012 थी. हालांकि पिछले साल जघन्य अपराधों में कमी दर्ज की गई है.
दिल्ली में डकैती के मामलों में कमी आई है. पिछले साल 1956 डकैती की घटनाएं दर्ज हुई हैं जबकि साल 2018 में इन मामलों की संख्या 2444 थी. 2018 के मुकाबले 2019 में दिल्ली में रेप और हत्या की घटनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 2018 के मुकाबले 2019 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 7.3% की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, प्रति लाख आबादी पर महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर के लिहाज से देखें तो इस सूची में असम सबसे ऊपर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1253 रेप के केस दर्ज किए गए. जबकि छेड़छाड़ के मामलों में कमी देखी गई. साल 2018 में दिल्ली में छेड़छाड़ के 2708 मामले दर्ज हुए थे जबकि पिछले साल 2355 केस रिपोर्ट हुए हैं.
दिल्ली में चोरी की घटनाएं बढ़ी
दिल्ली में 2018 की तुलना में 2019 के दौरान आपराधिक घटनाओं में जो 20% की वृद्धि हुई है, उसमें सबसे बड़ा आंकड़ा चोरी की घटनाओं का है. दिल्ली में इस एक साल में दिल्ली पुलिस के पास कुल 299475 आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें से चोरी के मामले 82 फीसदी हैं. दिल्ली में पिछले साल चोरी की 2.45 लाख मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में अपराधों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण चोरी की संख्या में बढ़ोत्तरी है. चोरी के मामलों में दिल्ली के बाद महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है.
वाहन चोरी की घटनाओं में कमी
एनसीआरबी के डेटा के अनुसार 2018 में राजधानी में वाहन चोरी के 46,433 मामले सामने आए थे, जबकि 2019 में सिर्फ 46,215 मामले ही सामने आए.
जानिए अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, त्योहारों के सीजन में निपटा लें सभी जरूरी काम
एक क्लिक पूरी खबर: जानें Unlock 5 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, 10 बड़ी बातें