दिल्ली के स्वरूप विहार इलाके में शनिवार की रात एक 20 वर्षीय शख्स की कथित तौर पर चोरी के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि रविवार दोपहर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार, सरफराज को कुछ स्थानियों ने रात के समय स्वरूप विहार में घूमते हुए पाया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी उसे एक फैक्ट्री में ले गए और उसे एक भारी मशीन से बांध दिया और फिर उसे डंडों से पीटा.


रविवार सुबह करीब 5 बजे सरफराज मृत पाया गया. इसके बाद उसके परिवार को मौत के बारे में जानकारी दी गई. परिवारवालों ने सुबह करीब छह बजे पुलिस को  घटना की जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सरफराज के भाई ने हमें बताया कि चोरी के संदेह में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों का दावा है कि वह देर रात इलाके में घूमता मिला था. इसके बाद तीन चार लोग उसे उठाकर पास के एक फैक्ट्री में ले गए और उसे डंडों से पीटा." इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ये जानकारी दी गई है.


स्वरूप नगर थाने में दर्ज किया गया मामला 


स्वरूप नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित और विदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सरफराज बेरोजगार था, जबकि उसका भाई एक ई-रिक्शा चालक है और उसके पिता एक मजदूर हैं. पुलिस के अनुसार, सरफराज के भाई ने बताया कि वह घर के पास टहलने निकला था, तभी आरोपियों ने उसे उठा लिया. गौरतलब है कि मृतक के परिजनों को पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली थी. 


ये भी पढ़ें :-


क्या स्लीप एपनिया से बढ़ता है कोरोना वायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा? जानिए रिसर्च का खुलासा


कोविड-19 को मात देने के बाद न हों लापरवाह, लंबी देखभाल के लिए जरूरी हैं ये उपाय