नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों के उल्लंघन पर शनिवार को दिल्ली में पुलिस ने 200 मामले दर्ज किए और 3,515 लोगों को हिरासत में लिया है.


पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये मामले धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत शाम पांच बजे तक के दर्ज मामले हैं. अधिकारियों ने बताया कि उल्लंघन के चलते 3,515 लोगों को हिरासत में लिया गया और 400 गाड़ियां जब्त की गईं.


पुलिस ने बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ 100 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने बताया कि आवाजाही के लिए कुल 634 पास जारी किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक 24 मार्च के बाद से दिल्ली पुलिस ने कानून की धारा 65 के तहत आदेशों के उल्लंघन पर 73,936 लोगों को हिरासत में लिया गया है.


वहीं अगर कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में ये आंकड़े तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है. यहां अभी तक 903 लोग इस महामारी की चपेट मे आ चुके हैं. इसको देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन आगे बढ़ाने की सिफारिश की थी.


ये भी पढ़ें


Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7500 के पार पहुंची, अबतक 242 लोगों की मौत
कोरोना वायरस: इन राज्यों में 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन, देखिए लिस्ट