एक्सप्लोरर
दिल्ली में 200 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे, केंद्र देगा 1000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सब्सिडी का आश्वासन दिया है.
![दिल्ली में 200 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे, केंद्र देगा 1000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी 200 electric vehicle charging stations to be built in Delhi; Center will give subsidy for 1000 electric buses दिल्ली में 200 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे, केंद्र देगा 1000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/30113523/electric-vehicle-GettyImages-171336035.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के साथ सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अनुसार चार्जिंग स्टेशनों के इंस्टॉलेशन के मुद्दे पर चर्चा की. गहलोत ने कहा कि केंद्र ने आश्वासन दिया है कि शहर में 1,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा "गहलोत और सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में हाल ही में शुरू की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत दिल्ली-एनसीआर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के इंस्टॉलेशन पर चर्चा की."
पॉलिसी के पहले फेज में अगले एक वर्ष में दिल्ली में 200 चार्जिंग स्टेशनों के इंस्टॉलेशन का लक्ष्य है ताकि हर 3 किमी में एक चार्जिंग स्टेशन हो. गहलोत ने ट्वीट किया, "माननीय ऊर्जा मंत्री के साथ आज एक सार्थक बैठक हुई. दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की सराहना और सफल कार्यान्वयन के सपोर्ट के लिए धन्यवाद." गहलोत ने कहा कि दिल्ली ईवी पॉलिसी की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है. यह दिल्ली सरकार के एक्सपर्ट्स के साथ कंसल्टेशन के दो साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है.
गहलोत के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री सिंह ने शहर में 1,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी देने का आश्वासन दिया है. केंद्र का सपोर्ट नीति के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा. साथ ही अधिक लोगों और संगठनों को ईवी पर स्विच करने के लिए मोटिवेट करेगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 7 अगस्त को दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की थी. इसका लक्ष्य 2024 तक दिल्ली में 5 लाख (सभी नए वाहन रजिस्ट्रेशन का 25 प्रतिशत) इलेक्ट्रिक वाहन चलाने का है.
यह भी पढ़ें
कारों में लगने वाले SRS एयरबैग्स क्या होते हैं और ये कैसे करते हैं काम ? जानिये
MG Motor ने Zoomcar के साथ की पार्टनरशिप, कस्टमर्स को मिलेगी व्हीकल सब्सक्रिप्शन सर्विस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)