अगले साल 200 और रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा होगी: रेल मंत्री
तिरूवनंतपुरम: रेल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के अपने कार्यक्रम के तहत रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि 200 और स्टेशनों तथा कुछ अतिरिक्त ट्रेनों में 2017 में वाईफाई सेवा मुहैया करायी जाएगी.
कन्नूर, एर्णाकुलम और कोल्लम में रेल यात्रियों के लिए 6 वाई-फाई सेवा प्रदान करते हुए उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस साल 100 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा लगायी गयी और 2017 में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल और ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी. ’’ उन्होंने कहा कि शहरों और नगरों में सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
प्रभु ने कहा कि स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ी निर्माण के लिए भी कदम उठाया गया है.
केरल में विकास परियोजनाओं के वास्ते रेलवे के साथ संयुक्त उपक्रम के लिए दस्तखत करने के केरल सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भागीदार के तौर पर राज्य में रेलवे विकसित होगा.
प्रभु ने स्वीकार किया कि केरल में रेलवे में निवेश की कमी है.