2000 Note Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते हफ्ते शुक्रवार (19 मई) को प्रचलन से बाहर हाई वैल्यू के 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की. उसने एक नॉटिफिकेशन में कहा, वह मंगलवार 23 मई से 2000 रुपये के नोट वापस लेना शुरू कर देगा. इसको लेकर बैंक जाकर नोट बदलने वाले लोगों को क्या परेशानी हो रही है, हम इस रिपोर्ट में बताएंगे. 


रिजर्व बैंक ने अपने एक आदेश में बैंकों को गाइडलाइन जारी करते हुए कहा, यदि कोई नागरिक आरबीआई बैंक में 2 हजार रुपये के नोटों को बदलवाने आने वाले ग्राहकों को बैंक में नोटों को जमा करने आने वाले लोगों का डाटा रखे साथ ही ग्राहकों के लिए पीने के पानी की सुविधा के साथ अपनी बारी में आने की प्रतिक्षा करने के लिए छाया की भी व्यवस्था करे.


क्या नोट बदलवाने के लिए बैंकों में उमड़ रही है कोई भीड़?
गुवाहाटी में पंजाब नेशनल बैंक की भांगागढ़ शाखा के प्रबंधक बिल्टू राय ने कहा, बैंकों में इसको लेकर कोई खास भीड़ नहीं रही. शहर के निजी और सरकारी दोनों बैंकों में कारोबार सामान्य रहा. उन्होंने कहा, हमारी शाखा में ₹2000 के नोट जमा करने के लिए ग्राहकों के लिए अभी तक कोई भीड़ नहीं है. सोमवार तक, कुछ ग्राहकों ने ₹2000 के नोटों की छोटी राशि जमा की ऐसे ग्राहकों को संभालने के लिए अलग काउंटर स्थापित करने जैसे कोई विशेष उपाय अभी तक नहीं किए गए हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर हम ऐसा करेंगे. 


वहीं रांची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में एक्सचेंज के लिए आए एक पेंशन धारी बुजुर्ग ने बताया, उनके किरायेदार ने उन्हें बहुत पहले 2,000 रुपये के नोट दिए थे और उनको वह पैसा जमा करना था. एसबीआई के एक कर्मचारी ने कहा कि सिंह से पहले केवल तीन लोग सुबह नोट बदलने के लिए आए थे.


मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिए ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या ऊपर से आदेश है?