2000 Rupee Note: नोटबंदी 2.0 पर सर्वे में क्या बोली पब्लिक? चुनावी कनेक्शन से लेकर किस पर पड़ेगा असर, जानें
2000 Rupee Currency: आरबीआई ने दो हजार के नोटों को चलन से बाहर करने का एलान किया है. इस फैसले के खिलाफ सियासी रार जारी है. इस बीच हुए एक सर्वे में लोगों ने नोटबंदी 2.0 के फैसले पर खुलकर राय रखी.
2000 Rupee Currency Note: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के एलान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इन सबके बीच सीवोटर ने नोटबंदी 2.0 को लेकर एक बड़ा सर्वे किया है. जिसमें कई चौंकाने वाले जवाब सामने आए हैं. दो हजार रुपये की नोटबंदी पर लोगों की राय जानने को लेकर सीवोटर की ओर से ये सबसे पहला सर्वे किया गया है. इस सर्वे में लोगों से नोटबंदी 2.0 को लेकर कुछ सवाल किए गए हैं.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरबीआई के इस फैसले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो हजार के नोट को बंद करने के फैसले को थूक कर चाटने जैसा बताया है. इन आरोपों पर बीजेपी की ओर से दो हजार के नोट को बंद करने के फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक बता रही है. आइए जानते हैं कि सर्वे में जनता इस फैसले को लेकर क्या कह रही है...
क्या दो हजार के नोट वापस लेने का फैसला सही है?
सीवोटर की ओर से किए गए इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया था कि क्या 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला सही है? सर्वे में शामिल लोगों में से 60 फीसदी लोगों ने इस फैसले को सही माना है. वहीं, सर्वे में 25 फीसदी लोगों की राय इस फैसले के खिलाफ नजर आती है. इन लोगों ने इसे गलत फैसला बताया है. वहीं, 15 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर असमंजस की स्थिति दिखाते हुए कुछ कह नहीं सकते को चुना है.
क्या इस फैसले से कररप्शन और कालेधन पर लगेगी लगाम?
सर्वे में लोगों से दूसरा सवाल पूछा गया था कि क्या नोटवापसी के फैसले से कररप्शन और कालेधन पर लगाम लगेगी? इस सवाल पर 57 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है. ये लोग मानते हैं कि इस फैसले भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगेगी. वहीं, सर्वे में शामिल 34 फीसदी लोगों को लगता है कि इसका कोई असर नहीं होगा. इसके इतर 9 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर कह नहीं सकते के विकल्प को चुना.
क्या आम आदमी पर पड़ेगा असर?
दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले का असर क्या आम आदमी पर पड़ेगा, के सवाल पर सर्वे में 36 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है. वहीं, 54 फीसदी लोगों का मानना है कि इसका आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस सर्वे में शामिल 10 फीसदी लोग इस सवाल पर कह नहीं सकते के विकल्प को चुनने वाले रहे.
किस पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
2000 के नोटों के वापसी के फैसले का सबसे ज्यादा असर किस पर पड़ेगा, के सवाल पर सर्वे में शामिल 13 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका असर आम आदमी पर पड़ेगा. वहीं, 46 फीसदी लोगों ने कहा कि इस फैसले का असर नेताओं पर पड़ेगा. सर्वे में शामिल 9 फीसदी लोगों ने इसका असर छोटे व्यापारियों पर पड़ने की बात कही है. 10 फीसदी ने बड़े व्यापारियों, 3 फीसदी ने वित्तीय संस्थानों और 5 फीसदी ने अन्य पर असर पड़ने की बात कही है. सर्वे में शामिल 14 फीसदी लोगों ने कुछ कह नहीं सकते के विकल्प को चुना.
नोटबंदी से क्या चुनाव का कनेक्शन है?
सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि क्या दो हजार की नोटवापसी के पीछे आने वाले चुनाव कोई कनेक्शन है? इस सवाल के जवाब में 45 फीसदी लोगों ने चुनावी कनेक्शन की बात पर हां कहा है. वहीं, 34 फीसदी लोगों ने ऐसे किसी भी कनेक्शन को नकार दिया है. सर्वे में 21 फीसदी लोगों ने कह नहीं सकते के विकल्प पर हामी भरी है.
क्या फिर से लाने चाहिए 1000 के नोट?
दो हजार के नोटों के बंद होने के बाद क्या सरकार को 1000 के नोट वापस लाने चाहिए के सवाल का 66 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है. यानी 66 फीसदी लोग फिर से हजार का नोट लाने के पक्ष में नजर आते हैं. वहीं, 22 फीसदी लोगों ने एक हजार के नोट को दोबारा शुरू करने पर ना में जवाब दिया है. इसके साथ 12 फीसदी लोगों ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.
नोटबंदी 2.0 से वोटिंग पर असर पड़ेगा?
सर्वे में लोगों से नोटबंदी 2.0 के फैसले से वोटिंग के निर्णय पर असर पड़ने को लेकर भी सवाल पूछा गया. इसके जवाब में 22 फीसदी लोगों ने हां के विकल्प को चुना. वहीं, 58 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे वोटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सर्वे में शामिल 20 फीसदी लोग इस सवाल पर अनिर्णय की स्थिति में रहे.
आखिरी बार कब किया था दो हजार के नोट का इस्तेमाल?
सर्वे में शामिल लोगों से सवाल पूछा गया था कि उन्होंने या परिवार ने आखिरी बार दो हजार के नोट का इस्तेमाल कब किया था? इसके जवाब में 12 फीसदी लोगों ने इसी हफ्ते नोट के इस्तेमाल की बात कही. 19 फीसदी लोगों ने पिछले महीने और 24 फीसदी लोगों ने 6 महीने पहले नोट के इस्तेमाल की बात कही. सर्वे में शामिल 36 फीसदी लोगों ने एक साल पहले दो हजार के नोट का इस्तेमाल करने की बात कही. वहीं, 9 फीसदी लोग असमंजस की स्थिति में रहे.
ये भी पढ़ें:
2000 Rupee Note: बैंक में बिना परेशानी बदल जाएगा 2000 रुपये का नोट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस