2000 Rupee Memes: 'अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना', 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
2000 Rupee Note: आरबीआई के 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर लोग कई सारे मीम्स शेयर करके मजे ले रहे हैं.
![2000 Rupee Memes: 'अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना', 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ 2000 Rupee Currency Note RBI Social Media Memes On 2000 Rupees Note RBI PM Modi Government 2000 Rupee Memes: 'अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना', 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/948e4e567073590ba653a87d5259741d1684514463222538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2000 Rupee Currency Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (19 मई) की देर शाम 2000 के नोट को बैन करने का फैसला लिया है. आरबीआई ने साफ किया कि फिलहाल अभी ये मुद्रा वैध बनी रहेगी. आरबीआई ने भारतीय बैंको को ये सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से दो हजार के नोट जारी करना बंद कर दें.
आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) बने रहेंगे. लेकिन इस बीच 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर लोग कई सारे मीम्स शेयर करके मजे ले रहे हैं.
अच्छा चलता हूं...
सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि "अच्छा चलता हूं... दुआओं में याद रखना." इसी यूजर ने लिखा कि "बस यहीं तक था जो था."
2000 के नोट की उठी अर्थी
वहीं, एक यूजर ने 2000 के नोट पर रोक लगाने को नोटबंदी की वापसी बताया है. कई यूजर्स ने 2000 के नोट से सामने माला पहनाई हुई है तो कईयों ने इस गुलाबी नोट की अर्थी उठाते हुए दिखाया है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "अबकी बार नोटबंदी पर दुख इस बात का नहीं होगा कि नोटबंदी हुई है, बल्कि दुख तो इस बात का होगा कि मेरे पास एक भी 2000 का नोट नहीं है.
वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि "फिर से धंधा रोजगार नौकरी में एक दो दिन की छुट्टी लेकर बैंक में लाइन लगाने के नोट बदलने जाना होगा."
एक यूजर ने 2000 के नोट की अर्थी उठाते हुए मीम शेयर किया है.
ट्विटर पर एक यबजर ने लिखा कि "स्वर्गवासी होने के पहले इन्हे श्रद्धा सुमन अवश्य अर्पित करें"
आरबीआई के फैसले में क्या?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.
आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे.
ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: 'तो ये धमाका नहीं था लेकिन...', 2000 के नोट पर RBI ने लिया फैसला तो आया ममता बनर्जी का पहला बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)