2000 Rupee Currency Note: आरबीआई के दो हजार रुपये के नोट को वापस लिए जाने के बाद इस मामले पर सियासत तेज है. अब तमिलनाडु बीजेपी (Tamil nadu BJP) के अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने दावा किया है कि दो हजार का नोट बदलने के लिए द्रमुक मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.


के अन्नामलाई ने ट्वीट कर लिखा, तमिलनाडु बीजेपी और तमिलनाडु के लोगों की ओर से हम माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से अनुरोध करते हैं कि कृपया वित्त मंत्रालय को तमिलनाडु से विभिन्न माध्यमों से आने वाले 2000 के नोटों की वृद्धि पर नजर रखने का निर्देश दें. भ्रष्ट डीएमके नेता अवैध तरीके से जमा किए गए 2000 के नोटों का नियमतीकरण कर सकते हैं.


दो हजार के नोट वापसी पर सियासत जारी


आरबीआई ने शुक्रवार (19 मई) को कहा था कि दो हजार रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, अभी यह वैध मुद्रा बनी रहेगी और 30 सितम्बर तक लोगों को इसे बैंक में बदलने का मौका दिया गया है. इस फैसले को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, बीजेपी ने इसे सही कदम बताया है.


कांग्रेस ने नोटबंदी 2.0 पर साधा निशाना


दो हजार के नोट बंद होने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर दो हजार के नोट को बंद ही करना था तो इसे लाया ही क्यों गया था. अगर दो हजार का नोट पहले से चलन में नहीं था तो इसपर भी जवाब देना चाहिए. 


कपिल सिब्बल ने भ्रष्टाचार पर पीएम को घेरा


राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2000 का नोट बंद हो गया है. 8 नंवबर 2016 को पीएम ने देश से कहा था कि चलन में नकदी की मात्रा सीधे भ्रष्टाचार के स्तर से जुड़ी हुई है. 


सिब्बल ने आगे कहा कि 2016 में 17.7 लाख करोड़ नगदी सर्कुलेशन में थी, जो 2022 में बढ़कर 30.18 लाख करोड़ हो गई. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या देश में इसलिए ही भ्रष्टाचार बढ़ा. इसपर अब पीएम मोदी क्या कहेंगे.


यह भी पढ़ें


2000 Rupee Note: दो हजार के नोट वापसी के फैसले से वोटिंग पर कितना होगा असर? abp न्यूज के सर्वे में खुलासा