Lok Sabha Election Opinion Poll: हाल में ही आए विधानसभा चुनाव के नतीजे से जहां कांग्रेस गदगद है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है. अब सब लोकसभा चुनाव में वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लोकसभा चुनाव से 100 दिन पहले साल के आखिरी और सबसे बड़े सर्वे में एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने की कोशिश की है. देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो तो कौन बाजी मारेगा? देश के हर हिस्से की नब्ज टटोलने वाला सबसे सटीक सर्वे में पूर्वोत्तर में कौन जीतेगा इसको जानने की कोशिश की गई है.
सेवन सिस्टर्स पूर्वोत्तर भारत के सात आपस में सटे हुए राज्य हैं. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा है. यहां से सर्वे में फिलहाल NDA के लिए खुशखबरी है.
अगर अभी हुए चुनाव तो NDA को मिलेगी इतनी सीटें
बता दें कि पूर्वोत्तर की 7 राज्यों में कुल 24 लोकसभा सीटें हैं. अगर अभी चुनाव होता है तो एनडीए को 18 और यूपीए को 4 सीटें मिलती हुई दिख रही है. वहीं राज्य की 2 लोकसभा सीटें अन्य के खाते में जा रही है.
2014 में क्या थे नतीजे
1-असम में कुल 14 सीटें
बीजेपी-7 जीता
AIUDF-3 जीता
कांग्रेस- 3 जीता
2-अरुणाचल प्रदेश- कुल सीटें-2
कांग्रेस-1 जीता
बीजेपी-1 जीता
3-मिजोरम-कुल सीटें 1
कांग्रेस ने एक मात्र सीट जीता था
4-नागालैंड कुल सीटें 1
नेशनल पीपल्स फ्रंट ने एकमात्र सीट पर जीत दर्ज की थी
5-त्रिपुरा कुल सीटें 2
कम्यूनिस्ट पार्टी जीती दोनों सीटें
6-मेघालय कुल सीटें 2
कांग्रेस-1 सीट जीता था
नेशनल पीपल्स पार्टी- 1 सीट जीता था
7-मणिपुर कुल सीटें 2
कांग्रेस जीती दोनों लोकसभा सीटें