नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वीरेंद्र सहवाग इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि राजनीति की वजह से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि सहवाग हरियाणा की रोहतक सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
2014 में कांग्रेस ने जीती थी रोहतक सीट
बताया जा रहा है कि हरियाणा बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का जो पैनल तैयार किया है उसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम भी है. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भी बीजेपी रोहतक सीट नहीं जीत पाई थी. वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा सांसद हैं.
जाट समुदाय से आते हैं वीरेंद्र सहवाग
हरियाणा की रोहतक सीट जाट बहुल सीट मानी जाती है और वीरेंद्र सहवाग की जाट समुदाय से ही आते हैं. इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग बीजेपी की नीतियों के समर्थक भी माने जाते हैं इसलिए इनकी उम्मीदवारी की चर्चा को बल मिल रहा है. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर भी खबर आई थी कि वह दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि बाद में गौतम गंभीर ने इस खबर को खारिज कर दिया था.
सूफी गायक हंसराज हंस भी लड़ सकते हैं चुनाव
वहीं, चर्चा ये भी है कि सूफी गायक हंसराज हंस हरियाणा की अंबाला सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं. अभी अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया बीजेपी के सांसद हैं. साल 2014 में बीजेपी को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से सात सीटों पर जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें-
कोई सगा नहीं! शारदा चिटफंड पर कभी ममता के विरोधी थे राहुल, तब दोस्त थे मोदी, आज खेल उलट है
सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI ने कहा, परेशान कर रही है कोलकाता पुलिस, CJI बोले-कल करेंगे सुनवाई
राजनीतिक तूफान: कोर्ट में CBI, सड़क पर ममता बनर्जी और संसद में TMC के हंगामे के बीच सरकार की सफाई
वीडियो देखें-