नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 1901 के बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म साल रहा लेकिन 2016 की सबसे अधिक गर्मी की तुलना में यह ‘‘काफी कम’’ रहा. आईएमडी के मुताबिक, गुजरे हुए दो दशक 2001-2010 और 2011-2020 भी सबसे गर्म दशक दर्ज किए गए.


सबसे ज्यादा गर्म सालों में 12 साल 2006 से 2020 के दौरान रहे


आंकड़ों के अनुसार, 1901 के बाद से 15 सबसे ज्यादा गर्म सालों में 12 साल 2006 से 2020 के दौरान रहे. इसके अनुसार, 1901-2020 के दौरान देश में औसत वार्षिक तापमान सामान्य में 0.62 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई.


विभाग ने 2020 के दौरान भारत की जलवायु संबंधी एक बयान में कहा कि साल के दौरान देश में औसत वार्षिक तापमान सामान्य से 0.29 डिग्री सेल्सियस अधिक था. यह आंकड़ा 1981-2010 के आंकड़ों पर आधारित है.


यह साल 2016 के अधिकतम स्तर से काफी कम


आईएमडी ने कहा कि 1901 में देश भर के रिकार्ड रखने की शुरूआत हुयी और उसके बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म साल रहा. हालांकि, यह 2016 के अधिकतम स्तर से काफी कम है. आईएमडी के अनुसार रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा गर्म पांच वर्षों का क्रम इस प्रकार रहा- 2016, 2009, 2017, 2010 और 2015.


यह भी पढ़ें-


Live: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू, पहाड़ों पर भी हो रही है बर्फबारी


देश पर मंडराया 'बर्ड फ्लू' का खतरा, हिमाचल में हुई 1800 प्रवासी पक्षियों की मौत, एमपी-गुजरात भी हालात बुरे