नई दिल्ली: साल 2021 की जनगणना अगले साल 16 मई से शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण 16 मई से शुरू होगा और ये अभियान 30 जून 2020 तक चलेगा. इस दौरान करीब पांच लाख कर्मचारी जनगणना के लिए ड्यूटी पर तैनात होंगे. बड़ी बात यह है कि इस बार जनगणना के लिए मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा.


यूपी में 16 मई से शुरू होगा पहला चरण


उत्तर प्रदेश में जनगणना 2021 के पहले चरण का काम शुरू कराए जाने की प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. ये अधिसूचना सचिव डॉक्टर हरिओम ने जारी की है. अधिसूचना में जिलाधिकारियों से कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है. जनगणना के पहले चरण का कार्य 16 मई से 30 जून 2020 के दौरान किया जाएगा.



अप्रैल से सितंबर 2020 तक होगी हाउस-लिस्टिंग


लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जनगणना 2021 इस बार 16 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया, ‘’जनगणना 2021 के डेटा संग्रह के लिए एक मिक्स मोड दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है. जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी. अप्रैल से सितंबर 2020 तक हाउस-लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना होगी. इसके बाद 9 से 28 फरवरी 2021 के दौरान जनसंख्या गणना होगी,’’


करीब 8 हजार 754 करोड़ का आएगा खर्च


नित्यानंद राय ने कहा कि जनगणना 2021 आयोजित करने के लिए करीब 8 हजार 754 करोड़ का खर्च आएगा. उन्होंने यह भी बताया कि गणना करने वाले अधिकारी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी डेटा जमा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी हटाने के संकेत मिले, राम माधव बोले- अब राजनीतिक संवाद की जरूरत


छह महीनों में सरकारी बैंकों में 95 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के फ्रॉड हुए- निर्मला सीतारमण

Explained: आज राज्यसभा में पेश होगा ट्रांसजेंडर बिल 2019, जानिए इसके बारे में A टू Z

जानिए- भारत रत्न देने की प्रक्रिया क्या होती है