Assembly Elections 2023: इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होंगे. इन राज्‍यों में राजस्‍थान और तेलांगना शामिल हैं. केंद्र में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों (General election 2024) के मद्देनजर मेगा प्लान बनाया है. पता चला है कि अपनी जीत के लिए बीजेपी लोकसभा और प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विस्तारकों की फौज उतारेगी.



देश में अभी सबसे ज्‍यादा राज्‍यों में बीजेपी की ही सरकार है. जहां पार्टी सत्‍ता में है वहां अगले चुनावों के बाद भी बने रहना चाहती है. इसके अलावा, जहां अन्‍य दलों की सरकारें हैं वहां के लिए बीजेपी खास तैयारी में जुट गई है. एबीपी न्‍यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी लोकसभा और विधानसभा स्‍तर पर अपने हजारों विस्तारक उतारने वाली है. ये सभी विस्तारक बीजेपी के पूर्णकालिक सदस्य होंगे, जो लोकल संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे.


तेलांगना की सभी विधानसभा सीटों पर विस्तारक उतारे


बहरहाल, बीजेपी की ओर से तेलांगना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर विस्तारकों को उतारा जा चुका है. आने वाले समय में करीब 3 हजार विस्तारकों को उतारा जाएगा. इनकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजी जाएगी. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बड़े प्लान की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. खबर है कि कल यानी कि 3 जनवरी को जेपी नड्डा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ रैली करेंगे. जेपी नड्डा वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक वह कल से ही बिहार में लोकसभा के लिए चुनावी शंखनाद कर सकते हैं. इसके अलावा नड्डा बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. फिर वह बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.


जेपी नड्डा के ​तमिलनाडु और ओडिशा में दौरे


बताया जा रहा है कि पिछले महीने गुजरात विधानसभा में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी का फोकस अब तमिलनाडु और ओडिशा राज्यों पर भी है. इसलिए, बीजेपी के बड़े नेता आगामी चुनावों के मद्देनजर अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. तमिलनाडु के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा गए थे. जहां उन्होंने कंधमाल में दो लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया. नड्डा ने कांग्रेस और राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर भी निशाना साधा. उनका कहना था कि ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध दोगुने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़ों में बताया गया है कि यहां मानव तस्करी भी सबसे ज्यादा हो रही है. नड्डा ने कहा कि ओडिशा में आदिवासी और दलित भाइयों पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है.


इस साल इन राज्यों में होने हैं चुनाव



  1. छत्तीसगढ़

  2. कर्नाटक

  3. मेघालय

  4. नागालैंड

  5. त्रिपुरा

  6. मध्य प्रदेश

  7. मिजोरम

  8. राजस्थान

  9. तेलंगाना


यह भी पढ़ें: NRC के मुद्दे पर असम में गरमाई सियासत, कांग्रेस MLA बोले- लिस्‍ट को वैध घोषित करे BJP सरकार