Mission 2024: बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में आज 13 नवंबर को बड़ी बैठक होनी है. इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में सभी मोर्चों के अध्यक्ष शामिल होंगे और अपना अब तक का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. साथ ही केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. गुजरात विधानसभा और दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी. 


आगामी चुनावों को देखते हुए बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है. पिछले दिनों गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी था अब दिल्ली में आगामी एमसीडी चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हो रही है. बैठक में शामिल सभी लोग अपने काम का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. 


मिशन 2022 को लेकर कितनी तैयार पार्टियां? 


आगामी लोकसभा चुनावों में अब दो साल का समय भी नहीं बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से अपने-अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं. विपक्षी दल अब बीजेपी को हराने के लिए एक साथ खड़े होने की योजना बना रही है. वहीं, बीजेपी भी मिशन मोड पर आ गई है. 


एक तरफ कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत जोड़ों यात्रा कर रही है तो वहीं, बीजेपी भा लगातार रणनीति बना रही है. अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. पीएम मोदी की मेगा रैली की योजना बनाई जा रही है. 


लोकसभा चुनाव को लेकर बन रहा माहौल 


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी माहौल धीरे-धीरे बनता दिख रहा है. बिखरा हुआ विपक्ष भी एकजुट हो रहा है. मिशन-2024 के तहत नीतीश कुमार भी कुछ समय पहले दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. नीतीश ने तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाताक की थी. 


ये भी पढ़ें: 


हिमाचल में बंपर वोटिंग! पहाड़ी राज्य में तमाम चुनौतियों के बीच 75 फीसदी मतदान, टूट सकते हैं पिछले साल के सभी रिकॉर्ड