2024 का टारगेट सेट! जानें आखिरी ओपिनियन पोल में NDA को मिल रही थीं कितनी सीटें
2024 Loksabha Election: 2024 में केंद्र में किसकी सरकार होगी इसे लेकर कई ओपिनियन पोल हो चुके हैं. हम बता रहे हैं कि आखिरी पोल में एनडीए को कितनी सीटें मिलना तय माना गया था.
2024 Loksabha Election Opinion Poll: राजनीति और शासन के नजरिए से तमाम राजनीतिक पार्टियों के लिए साल 2023 किसी प्री बोर्ड से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक प्रयोग की तरह माना जा रहा है. इसलिए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को प्री बोर्ड और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को बोर्ड की तरह देखा जा रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन की तरफ से किए गए आखिरी ओपिनियन पोल में इसी बोर्ड एग्जाम यानी लोकसभा चुनाव में जानिए किस पार्टी को फायदा होता दिख रहा है.
एक समय में बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सत्तारूढ़ एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद आगामी 2024 के आम चुनावों को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे. हालांकि, अब स्थिति में काफी सुधार है और अन्य बड़े मुद्दे इसे दबाने में कामयाब रहे हैं. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों में से एनडीए को 307 सीटें मिलना तय बताया जा रहा है. वहीं, यूपीए को 125 और अन्य को 111 सीटें मिलती नजर आईं.
पार्टी | एनडीए (NDA) | यूपीए (UPA) | अन्य (Others) |
सीटें | 307 | 125 | 111 |
लेकिन अगर बिहार में सरकार बदलने के बाद चुनाव होते तो एनडीए को सीधे 21 सीटों का नुकसान होता. एनडीए की सीटें घटकर 286 हो जातीं वहीं यूपीए को 146 सीटें जबकि अन्य दलों को 111 सीटें मिलतीं. इसके बाद समीकरण कुछ ऐसा होता-
पार्टी | एनडीए (NDA) | यूपीए (UPA) | अन्य (Others) |
सीटें | 286 | 146 | 111 |
बता दें कि, इस सर्वे में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था. सर्वे की तारीख 9 अगस्त इसलिए तय की गई क्योंकि इस दिन यह तय हो गया था कि नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ेंगे. हालांकि, अब इस मुद्दे को लेकर ज्यादा जोर बनता नहीं दिख रहा है तो जनता के मूड में भी थोड़ा बदलाव जरूर आया होगा.
इस सर्वे में यह भी पता चला था कि अगर अगस्त में चुनाव होते हैं तो एनडीए को 41.4 फीसदी वोट मिलेंगे, वहीं यूपीए को 28.1 फीसदी और अन्य दलों को 30.6 फीसदी वोट मिलेंगे. यानी इस बार भी एनडीए को यूपीए से 13.3 फीसदी ज्यादा वोट मिलेंगे.