दिल्ली में आग से एक शख्स की मौत, दिवाली की रात अग्निशमन सेवा के पास आए 205 कॉल
दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली की रात लोगों ने पटाखे फोड़े, जिसकी कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की.
नई दिल्ली: दिल्ली की अग्निशमन सेवा को दिवाली की रात कुल 205 कॉल आए. दुर्घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. शनिवार को शाम 6 बजे से रात 11.58 मिनट तक पीक आवर्स के दौरान कुल 129 कॉल आए.
आग लगने की बड़ी सूचना बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गोदाम में लगी की आग की थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दूसरा व्यक्ति आग के कारण खासा जख्मी हुआ. मौके पर 12 फायर टेंडर भेजे गए और रविवार तड़के तक बचाव अभियान जारी रहा. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "रात 11.05 बजे मुंडका इलाके से सूचना मिली थी कि मेट्रो के पिलर 483 के पास बलबीर साईं कांटा के पास एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई है."
पहले से इस बार 40 कॉल कम आई अच्छी बात ये है कि पिछले साल की तुलना में इस साल दिल्ली में दिवाली पर आग लगने के कारण आने वाले कॉल की संख्या 40 कम रही. वहीं पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली की रात लोगों ने पटाखे फोड़े, जिसकी कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की.
राजधानी में पटाखों की बिक्री और खरीद दोनों पर दिल्ली पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसके कम से कम 12 मामले दर्ज किए गए और पटाखे बेचने के कारण 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- कश्मीर: कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, खुले में देना पड़ा बच्चे को जन्म कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, 447 लोगों की मौत