1. भारत के कूटनीतिक दबाव के आगे पाकिस्तान झुका. पीएम इमरान खान ने पाक संसद में कहा कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल भारत को वापस करेगा. पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अभी प्रैक्टिस थी, अब रियल करना है.https://bit.ly/2UeYhYA


2. पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में कहा, ''इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं. देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है.'' https://bit.ly/2GQgTuS कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि सेना देश की सीमा संभाल रही है और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहे हैं.https://bit.ly/2BUZiOi


3. बीजेपी पंजाब में शिरोमणी अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. 2014 लोकसभा की तरह ही अकाली दल 10 सीटों पर और बीजेपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.https://bit.ly/2GO7lk9


4. सुप्रीम कोर्ट ने 11.8 लाख वनवासियों और आदिवासियों को बेदखल करने के 21 राज्यों को दिये गये 13 फरवरी के निर्देश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को वनवासियों के दावों को खारिज करने में अपनाई गई प्रक्रियाओं के बारे में ब्यौरा देने के लिए हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.https://bit.ly/2GQgTuS


5. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. मौजूदा स्थिति को देखते हुए, अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास 5 किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है.https://bit.ly/2NwTGOO