History of 20 December: साल के आखिरी महीने दिसंबर का हर दिन खास है. ये महीना अपने अंदर कई बड़ी घटनाओं को समेटे हुए है. आज क्योंकि 20 दिसंबर है, इसलिए हम बात करेंगे आज से ही जुड़ी घटनाओं पर. आज के दिन भी कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं.


अगर आप भारत के लिहाज से इस दिन को देखेंगे तो आपको कई बड़ी घटनाएं मिलेंगी. 1988 में आज ही के दिन संसद ने संविधान संशोधन करके वोटिंग की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी. इसके अलावा भी कई और बड़ी ऐतिहासिक घटनाएं इस तारीखे के नाम दर्ज हैं. चलिए जानते हैं कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में.


20 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं



  • 1757 : 20 दिसंबर को ही क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया था.

  • 1924 : जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की समय से पहले जेल से रिहाई हुई थी.

  • 1942 : कलकत्ता पर जापानियों का पहला हवाई हमला आज ही के दिन हुआ था.

  • 1955 : भारतीय गोल्फ यूनियन की स्थापना हुई थी.

  • 1971 : जनरल याह्या खां ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति पद छोड़ा था, इसके बाद जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने थे.

  • 1973 : यूरोपीय देश स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री एडमिरल लुईस करेरो ब्लांको की मैड्रिड में एक कार बम हमले में मौत हुई थी.

  • 1985 : तिरूपति में भगवान वेंकटेश्वर को रत्नजड़ित मुकुट पहनाया गया, जिसकी कीमत उस समय 2 करोड़ रूपये आंकी गई थी.

  • 1988 : संसद ने संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी.

  • 1990 : भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमला नहीं करने पर सहमत हुए थे.

  • 1999 : पुर्तगाल ने मकाउ क्षेत्र चीन को सौंपा था.

  • 2007 : पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया था.


ये भी पढ़ें


Crime: कर्नाटक के स्कूल में टीचर ने 10 वर्षीय छात्र को पीटा, बालकनी से फेंका, मासूम की मौत