नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बारातियों से भरा एक मिनी ट्रक रात करीब 9.30 बजे सोन नदी पर बने जुगदहा पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिजनों को दो-दोलाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ''सीधी जिले में सोन नदी के जोगदहा पुल पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया है उन्हें संबल प्रदान करें.''
सीधी से सांसद रीति पाठक ने भी ट्वीट कर दुख जताया उन्होंने लिखा, ''आज बहरी-अमिलिया मार्ग मे सोन पुल पर हृदय विदारक दुर्घटना घटित हुई. एक मिनी ट्रक पुल से नीचे गिर गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर उन्हें घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों का अतिशीघ्र उपचार प्रारंभ करवाने हेतु निर्देशित किया.''
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए इस मिनी ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें फंसे लोगों को बचाया जा सके. यह मिनी ट्रक बारातियों को लेकर सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रही था.