मुंबई: मुंबई के ओशिवारा इलाके में पुलिस ने एक लड़की को अपने घर से 19 लाख रुपये के कैश और गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 21 साल की उज्मा कुरैशी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस कारनामे को अंजाम दिया. उज्मा का ब्वॉयफ्रेंड 35 साल का पीटी टीचर चरनदीप सिंह अरोड़ा है. चरनदीप वर्सोवा के एक स्कूल में पढ़ाता है.
उज्मा के पिता उमरदराज़ ने पुलिस को बताया, ''30 जुलाई को उज्मा अचानक लापता हो गई, इसके बाद मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी. हालांकि मुझे शक था कि शायद वो अरोड़ा के साथ भाग गई है.'' पुलिस ने उज्मा से मिले 65 तोला सोना और 10 लाख रुपये कैश उसके पिता को वापस कर दिए हैं.
होटल व्यवसायी उमर दराज़ ने बताया कि 23 जुलाई को उज्मा उनके पास आयी और लॉकर की चाभी मांगी. उसने कहा कि उसके किसी दोस्त के परिवार को कोरोना हो गया है और वो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए वे अपने घर का सोना सुरक्षित लॉकर में रखवाना चाहते हैं. जब वे अस्पताल से वापस आ जाएंगे तो अपना सोना ले लेंगे.
ओशिवारा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता कि शिकायत पर हमने बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 406, 411 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उज्मा और उसका साथी अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के पास छिपे थे. हमने तकनीक की मदद से दोनों का पता लगाया. इसके बाद एक टीम भेज कर दोनों को वहां अमृतसर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. शनिवार को दोनों मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट दोनों आरोपियों को गुरुवार तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ पार, 24 घंटे में आए 2.12 लाए नए मामले, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट
अमेरिका में 52 लाख कोरोना संक्रमित, इस महीने आए 5 लाख मामले, मृत्यु दर गिरकर 3.18% हुई