मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2127 नये मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,136 हो गई जबकि 76 रोगियों की मौत होने से इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,325 हो गई. इस रोग के कारण मुंबई में आज 43 लोगों की जान गई. मंगलवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा जब राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या दो हजार से अधिक बढ़ी.


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक एक दिन में इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी आज सर्वाधिक रही. इससे पहले आज शाम में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नए मामलों की संख्या 2100 बतायी थी और कुल मामलों की संख्या 37158 कही थी.


इस संक्रमण के कारण जिन 76 लोगों की जान गयी उनमें से 43 मुंबई में, थाणे शहर में 15, पुणे में छह, अकोला में तीन, नवी मुंबई, बुल्ढाना और नागपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, धुले और नासिक में एक-एक व्यक्ति की जान गई. राज्य में 1202 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के कारण इस संक्रमण से चंगे होने वाले लोगों की संख्या 9639 हो गयी है.