Corona Update : देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिला है. कल देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के 2,139 नए मामले सामने आए हैं. इससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 18 हजार 533 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27 हजार 374 से घटकर 26 हजार 292 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण से 9 और लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 835 हो गई है.
26 हजार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 26 हजार 292 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,082 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 63 हजार लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
1 करोड़ से अधिक हो गए थे कोरोना केस