हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,154 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.04 लाख हो गई. वहीं संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,189 हो गई.


छह अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को समाहित करते हुए जारी किए गए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 303 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रंगारेड्डी में 205, मेडचल मल्काजगिरि में 187 नए मामले सामने आए हैं.


राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.58 फीसदी है


अब तक राज्य में 1.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 26,551 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं छह अक्टूबर को कोविड-19 के 54,277 नमूनों की जांच हुई, जबकि अब कुल 33.46 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.58 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 86.45 फीसदी है.


देश में कोरोना मामले 7 लाख के पार


आपको बता दे, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7,757,131 हो गए है वहीं, इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 10 लाख 4 हजार के अधिक हो चुकी है. वहीं दुनिया भर में लोगों की नजरें कोरोना वैक्सीन पर टिकी है. डब्लूएचओ ने जारी एक बयान में कहा कि इस साल के अंत से पहले कोरोना वैक्सीन के बनने की उम्मीद की जा सकती है. अब देखना ये होगा कि क्या वाकई कोरोना वैक्सीन आने वाले दो महीनों में बन कर तैयार हो जाएगी, या अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें.


प्रयागराज में कोरोना वायरस के 148 नए मामले, 278 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा