1. कथित ईवीएम हैकिंग विवाद बढ़ता जा रहा है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हैकिंग के दावे को कांग्रेस प्रायोजित बताया. कानून मंत्री ने पूछा कि सबूत पेश क्यों नहीं किया?https://bit.ly/2Hq00bB कपिल सिब्बल ने कहा कि आरोप हैकर ने लगाए हैं, कांग्रेस ने इसमें क्या किया? हैकर के दावे की जांच होनी चाहिए. https://bit.ly/2sETrrn



2. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि नागरिकता विधेयक पारित होने पर सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. कोलकाता में हुई विपक्षी पार्टियों की रैली पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विरोधी पार्टियों ने रैली के दौरान एक बार भी 'भारत माता की जय' या 'वंदे मातरम' नहीं बोला. जिस गठबंधन की रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे न लगे वो देश का क्या भला करेंगे.https://bit.ly/2AW8Po2


3. दिल्ली की एक अदालत ने कथित रूप से मानहानिपूर्ण लेख प्रकाशित करने पर एक समाचार पत्रिका के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर मंगलवार को संज्ञान लिया. अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की.https://bit.ly/2FFtfW5


4. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी 2012 बैच के आईपीएस अफसर इनैमुल हक का भाई शम्सुल हक था. वह परिवार छोड़कर हिजबुल का आतंकी बना था.https://bit.ly/2WacK9F


5. दिल्ली से लेकर पहाड़ तक मौसम बदला हुआ है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार की सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया.https://bit.ly/2B0mMRH