22.05.2019 एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया
1. सात चरण का मतदान पूरा होने के बाद कल यानी 23 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. एबीपी न्यूज़ टीवी और सभी 7 वेबसाइट्स, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सबसे तेज़ और सटीक नतीजे बताए जाएंगे.https://bit.ly/2HuBQL8
2. चुनाव आयोग ने अपनी बैठक के बाद 22 विपक्षी पार्टियों की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि काउंटिंग से पहले वीवीपैट (VVPAT) की पर्चियों को गिना जाए. अब आयोग ने विपक्षी दलों की मांग को ठुकराकर ये साफ कर दिया है कि VVPAT पर्ची मिलान की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.https://bit.ly/2Esg5tn
3. लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया.https://bit.ly/30AS0dn
4. सुप्रीम कोर्ट में चार नए जज नियुक्त किए गए हैं और इनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. नए जजों में बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस बी आर गवई, हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत, झारखंड के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए एस बोपन्ना हैं.https://bit.ly/2LYwkV55. दिल्ली के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के समय भी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ राजधानी में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.https://bit.ly/30zlDM6