1. चंद्रयान-2 के जरिए भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास रच दिया है. आज मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग तय समय 2 बजकर 43 मिनट पर हुई. चंद्रयान-2 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया. इस मिशन में 978 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 48 दिन में चंद्रयान-2 करीब 3 लाख 84 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद चंद्रमा पर उतरेगा. https://bit.ly/2M4f7YN पीएम मोदी ने सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी और कहा कि इससे हर भारतीय आज गौरवान्वित है. https://bit.ly/2LzVBnz
2. कर्नाटक विधानसभा में अभी तक विश्वास मत परीक्षण नहीं हो पाया है. आज ही बहुमत परीक्षण कराने की बागी विधायकों की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने मना किया और कहा कि इस तरह का आदेश नहीं देना चाहते, इस पर कल सुनवाई हो सकती है. https://bit.ly/2GiZ9qf सीएम कुमारस्वामी ने बुधवार को परीक्षण कराने का प्रस्ताव रखा है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता शिवकुमार ने दावा किया है कि जेडीएस त्याग के लिए तैयार है और कांग्रेस का मुख्यमंत्री भी बन सकता है. https://bit.ly/2LwCMSl
3. आज मुंबई के बांद्रा में केसी मार्ग स्थित MTNL की बिल्डिंग में आग लग गई. आग वाली इमारत से 60 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. अभी भी इमारत की छत पर करीब 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह इमारत नौ मंजिला है और आग मुख्य रूप से तीसरे-चौथे मंजिल पर लगी हुई है. फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां और 6 वॉटर जेट मौके पर मौजूद हैं. https://bit.ly/2Z4lD5G
4. भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 'नाली' और 'शौचालय' संबंधी बयान से बीजेपी खफा है. नेतृत्व ने उनसे पार्टी के कार्यक्रमों और विचारों के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उनकी उस टिप्पणी के लिए 'खिंचाई' की जिसमें उन्होंने कहा था कि वह शौचालय साफ करने के लिये सांसद नहीं बनी हैं. https://bit.ly/2XTBwPT
5. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से बात कर अपने बयान पर अफसोस जताया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि 'राज्यपाल पद पर रहते हुए मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. मैंने यह सब गुस्से में कहा था.' दरअसल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि आतंकी पुलिसवालों को ना मारें बल्कि उन भ्रष्ट नेताओं को मारें, जिन्होंने राज्य को लूटने का काम किया है. https://bit.ly/30MErXp
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.