2+2 डायलॉग: अमेरिकी विदेश मंत्री-रक्षा मंत्री आज से भारत के दौरे पर, कई अहम फैसले-समझौतों की उम्मीद
देर शाम विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. साथ ही इस दौरान दोनों के बीच अनौपचारिक दौर वार्ताएं भी होंगी.
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच आज से 2+2 वार्ता शुरू होने वाली है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो औऱ रक्षा मंत्री मार्क एस्पर आज दो बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर औऱ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनकी मेजबानी करेंगे.
दोनों देशों के बीच आज और कल अहम बातचीत होगी. कोरोना संकट के बीच ये पहला मौका है जब अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्री एकसाथ किसी मुल्क के दौरे पर आ रहे हैं. ये बातचीत इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं.
देर शाम विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. साथ ही इस दौरान दोनों के बीच अनौपचारिक दौर वार्ताएं भी होंगी.
भारत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर उनकी मेज़बानी करेंगे. वार्ता की मेज पर दोनों देशों के बीच क़ई अहम समझौतों पर समझौतों और भारत अमेरिका रणीतिक साझेदारी के लिहाज से अहम फ़ैसलों की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें... NSA डोभाल बोले- दूसरे की इच्छा पर नहीं, खतरा देखकर लड़ेंगे युद्ध, सरकार की सफाई- बयान चीन के खिलाफ नहीं सरकार के दखल के बाद 10 रुपये किलो तक कम हुए प्याज के थोक भाव चीन से तनातनी के बीच सोमवार से चार दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री भी करेंगे सम्मेलन को संबोधित