Historical Events on 22 November: आज 22 नवंबर है. ये दिन अगर इतिहास के चश्मे से देखेंगे तो आपको कई बड़ी घटनाएं नजर आ जाएंगी. इनमें से कुछ ऐसी हैं जो भारत से जुड़ी हैं तो कुछ पूरी दुनिया से. झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक 22 नवंबर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं.


अगर आप इस तारीख को सिर्फ भारत के लिहाज से देखेंगे तो यह एक बड़ी घटना का गवाह रहा है. दरअसल, साल 1968 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर मिली थी.


22 नवंबर को हुई बड़ी घटनाएं


यहां हम आपको 22 नवंबर को हुई कुछ ऐसी ही बड़ी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका असर व्यापक स्तर पर पड़ा है. इसने बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है. आइए डालते हैं कुछ ऐसी ही घटनाओं पर नजर.



  • 1808: आज ही के दिन दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्थापक थॉमस कुक का जन्म हुआ था.

  • 1830: 22 नवंबर को ही अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मीबाई की सेना की मुख्य सदस्य झलकारी बाई का जन्म हुआ था.

  • 1986: ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस का जन्म भी 22 नवंबर को ही हुआ था.

  • 1963: अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या 22 नवंबर को ही की गई थी.

  • 1968: मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से आज के ही दिन स्वीकृति मिली थी.

  • 1997: डायना हेडन ने 22 नंवबर को ही विश्व सुंदरी की खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.

  • 2000: अमेरिका ने 22 नंवबर को ही पाकिस्तान और ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे.

  • 2005: 22 नवंबर के दिन ही एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनी थीं.


ये भी पढ़ें


Jeevan Pramaan Patra: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस ऐसे करें चेक, नहीं रुकेगा पेंशन का पैसा