चेन्नई: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) परिसर के अंदर से आज एक 22 साल के इंजीनियर का शव बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्नीकृष्णन प्रोजेक्ट असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाले शख्स की मौत आत्महत्या से हुई है.


काम का सामना करने में असमर्थ था शख्स- पुलिस


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "व्यक्ति की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है, जो आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में एक परियोजना पर था. उसने एक नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि वह काम का सामना करने में असमर्थ था."


समाचार एजेंसी एएनआई  (ANI) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 853 लोगों की मौत


RTI से खुलासा: पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर टैक्स से केंद्र सरकार को हुई बंपर कमाई, साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मिले