Chinese Application के जरिये एक्सटॉर्शन करने वाले गैंग का भांडाफोड़, साइबर सेल ने 22 को किया गिरफ्तार
Extortion Gang Arrested: कस्टमर्स ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई तो दिल्ली पुलिस की आइएफएसओ यूनिट ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की तो 100 से भी ज्यादा इन चाइनीज एप्प का पता चला
Chinese Extortion Gang Arrested: चाइनीज (Chinese) इंस्टैंट लोन एप्लीकेशन (Instant Loan Application) के जरिये एक्सटॉर्शन (Extortion) करने वाले गैंग (Gang) का साइबर सेल ने किया भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में साइबर सेल ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग कस्टमर के एप्प डाउनलोड करने के बाद उसका सारा डेटा हैक कर लेता था. गैंग ये डाटा चीन और हांगकांग के सर्वर (Server) पर अपलोड (Upload) करवा देता था. इसके बाद गैंग शुरू करता था अपने एक्स्टार्शन का खेल. हायर इंटरेस्ट रेट (High Intrest Loan) पर लोन की रकम चुकाने के बाद भी पैसों के लिए ब्लैक मेल किया जाता था.
ये गैंग कस्टमर को ब्लैकमेल करने के लिए उसकी मॉर्फ़ की गई अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल करता था. जब इस मामले में पीड़ित कस्टमर्स ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई तो दिल्ली पुलिस की आइएफएसओ यूनिट ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की तो 100 से भी ज्यादा इन चाइनीज एप्प का पता चला. जो इस तरह के एक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल थे. ऐसे में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले की जांच करते हुए बड़ा खुलासा किया और 22 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
चीन और हांगकां के सर्वर पर जाता था कस्टमर्स का डाटा
कस्टमर इंस्टैंट लोन लेने किए लिए इनका एप्प डाउनलोड करता तो ये एक्सेस परमिशन मिलने के बाद कस्टमर के कॉन्टैक्ट्स, चैट्स, मेस्सगेस और इमेज चीन और हांगकांग में मौजूद सर्वर पर डाउनलोड कर लेते थे और फिर कस्टमर की मॉर्फ अश्लील तस्वीर के जरिये उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे. ये चाइनीज़ एप्प गूगल प्ले स्टोर, वेबसाइट और advertisement के जरिये प्रोमोट किये जाते और डाउनलोड होते थे.
2 महीने के ऑपरेशन के बाद साइबर टीम को मिली सफलता
गैंग (Gang) को ऑपरेट करने वाले चीनी नागरिकों (Chinese Citizens) की भी पहचान हो गयी है. एक्सटॉर्शन का पैसा क्रिप्टो करेंसी ( Cripto Currency) के जरिये चाइना (China) भेज दिया जाता था. करीब 2 महीने चले पूरे ऑपरेशन के बाद दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार रेड करने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) ने की गिरफ्तारी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने 9 लैपटॉप, 25 हार्ड डिस्क, 51 मोबाइल फ़ोन और 19 डेबिट कार्ड भी किये बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस को इन साइबर ठगी के नई मोडस ओपेरंडी का पता चला है जिसमे कॉल सेन्टर को पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश शिफ्ट करके एक्सटॉर्शन के इस गैंग को चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश
Gujarat News: बिजली-रोजगार के बाद अब आदिवासियों के लिए केजरीवाल ने दी गारंटी, जानिए क्या हुए ऐलान