Mumbai Corona Cases: मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पहले कांदीवली की एक हाउसिंग सोसाइटी में ग्रुप में कोरोना के मामले सामने आये और अब मुंबई के एक अनाथ आश्रम के कई बच्चे कोरोना के चपेट में आ गए हैं. मुंबई के अग्रीपाड़ा स्थित सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया है. इनमें चार बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम हैं जिन्हें नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पॉजिटिव पाये गये 11 बच्चों की उर्म 12 से ज्यादा है. 7 लोग इस अनाथ आश्रम में काम करने वाले हैं, सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल इस अनाथ आश्रम में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद यहां पर कोरोना टेस्ट का एक कैंप लगाया गया. करीब 90 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाये गये.


फिलहाल इस अनाथ आश्रम में एक साथ इतने ज्यादा कोरोना पॉजिटव मामले आने की वजह से इस आश्रम को बीएमसी ने सील कर दिया गया है और पॉजिटिव मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मुंबई में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी चिंतित है. तीसरी लहर से निपटने के लिये सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. अब मुंबईवासियों को भी ज्यादा सतर्क और सुरक्षित रहने की जरूरत है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलो और तीसरी लहर के खतरे से निपटा जा सके.


महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई. राज्य में छह दिन के अंतर के बाद 5,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे. मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी.


Fake Corona RT-PCR Report: मुंबई में फर्जी कोरोना RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पहुंचे थे क्राइम ब्रांच के अधिकारी


Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन के दो टीकों के बीच गैप को कम करने पर विचार कर रही है सरकार