Chennai: चेन्नई में एक महिला इंजिनियर (Engineer) की ट्रक के कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान शोभना के तौर पर हुई जो 22 साल की थी और एक निजी टेक कंपनी 'जोहो' में इंजिनियर के तौर पर काम कर रही थी.
शोभना अपने भाई को कोचिंग सेंटर छोड़ने के लिए निकली थी कि तभी सड़क पर गड्ढे से बचने की कोशिश में वो ट्रक के नीचे आ गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में शोभना के भाई को भी चोटें आई हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त शोभना और उसके भाई ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
ट्रक चालक गिरफ्तार
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, "लापरवाही से ट्रक चलाने और मौत की वजह बनने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना के बाद सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की भी मरम्मत करा दी गई है."
खराब सड़क ने ली शोभना की जान- सीईओ
वहीं, शोभना जिस जोहो कंपनी में काम करती थी उसके सीईओ श्रीधुर वेम्बु ने दुख व्यक्त करते हुए इस घटना का जिम्मेदार खराब सड़क को बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, शोभना की दुखद मृत्यु हो गई. वो अपने छोटे भाई के साथ कोचिंग सेंटर जा रही थी. हमारी खराब सड़कों ने शोभना के परिवार को दुखद नुकसान पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें.