1. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद तो बेगूसराय से गिरिराज सिंह को टिकट मिला. https://bit.ly/2Yb1OcKआज बीजेपी ने चौथी लिस्ट भी जारी कर दी. कैराना से प्रदीप चौधरी, बुलंदशहर से भोला सिंह और ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा चुनाव लड़ेंगे.https://bit.ly/2FvDGdH

2. महाराष्ट्र में महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान हो गया है. 48 लोकसभा सीटों वाले राज्य में 24 सीटों पर कांग्रेस और 20 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी चुनाव लड़ेगी. वहीं दो सीटों पर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और एक-एक सीट पर बहुजन विकास आघाडी और युवा स्वाभिमान चुनाव लड़ेंगी.https://bit.ly/2umdZG7

3. अमित शाह ने कहा है कि सैम पित्रौदा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष पर शहीदों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया.https://bit.ly/2JISxp0 कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने चोरी छुपे इमरान खान को लव लेटर लिखा है.https://bit.ly/2HPvJ4s

4. कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से चुनावी मैदान में होंगे. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी है. कमलनाथ ने कि पार्टी कल पार्टी की चुनाव समिति उनके नाम का एलान करेगी.https://bit.ly/2TUwyQE

5. वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है.https://bit.ly/2HNgysB वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष भारत के पहले लोकपाल बन गए हैं. जस्टिस घोष को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.https://bit.ly/2TX6cO3