1. लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'मोदी लहर' पर सवार बीजेपी रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर पूर्ण बहुमत के साथ काबिज होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. इसके अलावा उन्होंने गठबंधन पर भरोसा जताने के लिए भी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि रूझानों के मुताबिक बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत को पार कर रही है.https://bit.ly/2EsRswJ
2. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्बदुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, पाक पीएम इमरान खान, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.https://bit.ly/2HKWcyy
3. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी को जीत की बधाई दी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की.https://bit.ly/2HTynou
4. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में बंपर जीत दर्ज कर रही है. रेड्डी 30 मई को शपथ ले सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने जगन मोहन रेड्डी को ट्वीट करते हुए बधाई दी है.https://bit.ly/2QgPGU4
5. पीएम मोदी 28 मई को वाराणसी जाएंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ मोदी गंगा पूजन करेंगे.https://bit.ly/2QjJdIb उधर बीजेपी की जीत पर आरएसएस ने कहा कि बांटने वालों के खिलाफ भारत ने विकास सूत्र को विजयी बनाया है.https://bit.ly/30Be4Va