दिल्लीः हिंदू राव अस्पताल से ‘लापता’ हुए 23 मरीजों का पता चला, स्वस्थ होने के अलावा होम आइसोलेशन में मिले
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में 19 अप्रैल और छह मई के बीच अस्पताल से कम से कम 23 कोविड-19 रोगी अस्पताल को बताए बिना चले गए थे. जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए थे. वहीं अब इन कथित तौर पर लापता कोविड-19 के 23 रोगियों का पता चल गया है.
![दिल्लीः हिंदू राव अस्पताल से ‘लापता’ हुए 23 मरीजों का पता चला, स्वस्थ होने के अलावा होम आइसोलेशन में मिले 23 corona infected missing patients found from Hindu Rao Hospital in Delhi दिल्लीः हिंदू राव अस्पताल से ‘लापता’ हुए 23 मरीजों का पता चला, स्वस्थ होने के अलावा होम आइसोलेशन में मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/a62ed196774306c6b4f7ee51e403196c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से संचालित हिंदू राव अस्पताल से कथित तौर पर लापता कोविड-19 के 23 रोगियों का पता चल गया है और वे अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में या घर पर आइसोलेशन में मिले हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई.
गलत तरीक से हुए लापता
उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश के हवाले से बयान में कहा गया कि इन 23 रोगियों में से उन्नीस तब अस्पताल छोड़कर चले गए जब उन्हें आपातकालीन क्षेत्र से अस्पताल के अंदर वार्डों में स्थानांतरित किया जाना था. उन्होंने कहा कि शेष चार रोगियों को वास्तव में उचित उपचार के बाद छुट्टी दी गई, लेकिन ‘‘कुछ त्रुटि के कारण उन्हें गलत तरीके से लापता बता दिया गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि इन सभी 23 मरीजों का पता चल गया है. ये मरीज हिंदू राव अस्पताल (एचआरएच) से दिल्ली के किसी सरकारी अस्पताल या किसी केंद्रीय सरकारी अस्पताल या किसी निजी अस्पताल या घर पर आइसोलेशन में पाये गए.’’
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए थे जांच के आदेश
जयप्रकाश ने शनिवार को कहा था कि कम से कम 23 कोविड-19 रोगी अस्पताल को बताए बिना 19 अप्रैल और छह मई के बीच अस्पताल से चले गये. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.
कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली के लिए राहत भरी खबर है. शहर में नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार की शाम करीब पांच बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,651 नए मामले आए हैं. इसके बाद संक्रमण दर घटकर 19.10 फीसदी हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः
सीएम ममता बनर्जी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
माउंट एवरेस्ट के शिखर पर विभाजन रेखा खींचेगा चीन, जानें क्या है इसका कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)