चंडीगढ़: पंजाब में अब तक 23 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में राज्य में कोरोना के हालात पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी.


उन्होंने कहा, ''पंजाब विधानसभा का सत्र शुरू होने में अब दो दिन बाकी हैं. 23 मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अगर विधायकों और मंत्रियों की यह हालत है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमीनी हालात कितने गंभीर होंगे. परीक्षाएं कराने के लिये माहौल अनुकूल नहीं है.''


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जीएसटी, नीट-जेईई परीक्षा को लेकर गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी. इसी दौरान अमरिंदर सिंह ने नीट-जेईई की परीक्षा कराए जाने का विरोध किया.


बैठक में अमरिंदर सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि इन परीक्षाओं को रोकने के लिए राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहिए. हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न्यायालय जाने से पहले मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर परीक्षाओं को टालने की मांग करनी चाहिए.