नई दिल्ली: 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के समय जान की परवाह किए बगैर काम किया. दिल्ली हिंसा के दौरान अपनी वीरता का परिचय देते हुए घायल हुए. आईपीएस अमित शर्मा को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल को भी वीरता पुरस्कार दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर 6 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं 2 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 15 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा.
वीरता पुरस्कार पाने वाले-
आईपीएस अमित शर्मा
एसीपी अनुज कुमार
शहीद हेड-कांस्टेबल रतन लाल
कांस्टेबल प्रदीप शर्मा
मोहित कुमार
नवीन
इसके अलावा ज्वाइंट सीपी तुसार ताबा और सब इंस्पेक्टर चाको वीसी को विशिष्ट सेवाओं के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं बाकी सभी 15 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक दिया जा रहा है.