Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, जेजे अस्पताल समेत कोविड की चपेट में 305 रेजीडेंट डॉक्टर
Omicron Threat: पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के 26,538 नए मामले मिले हैं. वहीं आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 5,331लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
![Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, जेजे अस्पताल समेत कोविड की चपेट में 305 रेजीडेंट डॉक्टर resident doctors of JJ Hospital tested covid positive amid increased number of omicron viruses in maharashtra Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना, जेजे अस्पताल समेत कोविड की चपेट में 305 रेजीडेंट डॉक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/37762b3b44ec5bb95cab92340bac19fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 Pandemic In India: महाराष्ट्र में कोरोना काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. हर दिन यहां कोविड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गणेश सोलुंके ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों में जेजे हॉस्पिटल समेत महाराष्ट्र में कुल 305 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि इस समय देश में कोविड के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही पाए जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के 26,538 नए मामले मिले हैं. वहीं इस दौरान आठ लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. हालांकि 5,331 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,505 हो गई है. अगर ओमिक्रोन वेरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 797 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 330 लोग ओमिक्रोन से ठीक भी हो चुके हैं.
Maharashtra | A total of 230 resident doctors from various hospitals in Mumbai have tested positive for COVID-19 in the last 3 days: Ganesh Solunke, president of JJ Hospital, Maharashtra Association of Resident Doctors
— ANI (@ANI) January 6, 2022
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले 24 घंटों में कुल 15,166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही यहां कोरोना से एक दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,923 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूल कॉलेज बंद किए गए
महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फिजिकल क्लासेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी. इसके अलावा नागपुर में आज से कक्षा एक से आठ तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)