मुंबई: रेलवे से अच्छे खबरों की उम्मीद लगाए लोगों को इन दिनों लगातार बुरी खबरों का ही सामना करना पड़ रहा है. ये खबर किसी हासदे की तो नहीं, लेकिन दुखद है. मुंबई-करमाली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का नाश्ता करने से 24 यात्री बीमार पड़ गए हैं, जिनमें तीन की हालत काफी गंभीर हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
इस ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों ने जैसे ही नाश्ता किया, उल्टियां शुरू हो गईं. यात्रियों की बिगड़ती स्थिति को देखर चिपलून के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया. ताज़ा जानकारी के मुताबिक तीन यात्रियों की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
खास बात ये है कि इस ट्रेन में केटरिंग की सेवा आईआरसीटीसी देती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 992 यात्री क्षमता वाली इस ट्रेन में 292 यात्री सफर कर रहे थे. इनमें से 220 को सुबह नाश्ता परोसा गया था.
आपको बता दें कि ये मुंबई-करमाली के बीच इस सेमी हाई स्पीड तेजस ट्रेन की शुरुआत 24 मई 2017 से शुरू हुई.